बुलंदशहर, अक्टूबर 21 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद में प्रेम-प्रसंग के चलते युवती के दो चचेरे भाइयों ने बातचीत करने के बहाने बुलाकर चाकू से प्रहार कर युवक की हत्या कर दी। पुलिस हत्यारोपी दोनों भाइयों की तलाश कर रही है। इस्लामाबाद गांव निवासी रिहान ने बताया कि उनका बड़ा भाई इमरान (25 वर्ष) पुत्र मोहम्मद रईस पॉटरी इकाइयों में पिकअप से माल ढोने का कार्य करता था। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे किसी का फोन आने के बाद वह घर से जाने लगा। इमरान ने घर पर नहर से मछली पकड़ने जाने की बात कही। जिसके बाद वह घर से चला गया। घर से 500 मीटर दूरी पर चलने पर ही गांव में रहने वाले दो भाइयों ने इमरान के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। इमरान के पेट, पीठ और सीने पर चाकू से कई बार प्रहार किए ग...