हरदोई, नवम्बर 20 -- एक ही गांव के एक ही बिरादरी के थे दोनों लोग युवती की कुछ दिन बाद शादी होना तय थी फोटो 4 सीएचसी कोथावां पर छात्रा के परिजन गहरे शोक में बैठे बेनीगंज (हरदोई), संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर प्रेम प्रसंग को लेकर युवक व युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। दोपहर में युवक से झगड़ने के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था। शाम को लड़के का शव बाग में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। युवती की मां ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर युवक पर घर में आकर युवती का मोबाइल फेंक देने व दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया। वहीं लड़के के घरवालों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है। लड़की की कुछ दिनों बाद शादी होना तय था। घटना के बाद से दोनों परिवारों में गम का माहौल है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र की नगर पंचायत अशरफ टोला निवासी सुमन पत्नी प्...