मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सोशल मीडिया पर प्रेम-प्रसंग में धनबाद की एक युवती भागकर मुजफ्फरपुर आ गई। युवती के परिजनों ने स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में युवती के मोबाइल का लोकेशन मुजफ्फरपुर में मिला। धनबाद पुलिस की सूचना पर मुजफ्फरपुर नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को युवती को स्टेशन रोड से बरामद कर लिया। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही युवती का कथित प्रेमी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया। नगर थाने की पुलिस अब फरार प्रेमी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...