हापुड़, अक्टूबर 24 -- धौलाना थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में शुक्रवार को एक पति ने दूसरी महिला के लिए अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। चाकू लगने से महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला शिकोहाबाद के रहने वाले शिवम की शादी पांच साल पहले जिला एटा की रहनी वाली 23 वर्षीय गौरी से हुई थी। वर्तमान में दंपति के तीन वर्षीय पुत्र है। शिवम धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता है। इसलिए वह गांव शेखपुर खिचरा की सोनी कॉलोनी में रहता है। बीतों दिनों शिवम की मुलाकात एक म...