बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। साईं मंदिर के पुजारी मनोज शंखधार की प्रेमप्रसंग के चलते गला घोंटकर हत्या की गई थी। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बड़े भाई के सालों व उनके बहनोई ने मिलकर की थी। पुजारी हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपिययों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने लूट के दौरान गायब हुआ मंदिर का मुकुट व घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। साईं मंदिर के पुजारी की हत्या का पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुये एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने बताया,सर्विलांस, सीसीटीवी और कॉल डिटेल के आधार पर तीन आरोपियों विशेष कुमार उर्फ छोटू, नीतेश कुमार पुत्र अमरीश चंद्र शर्मा निवासी शाहजहांपुर थाना व गांव परौर और हिमांशु निवासी उसावां थाना क्षेत्र के मनसा नगल...