गया, अगस्त 20 -- डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय लड़की, जो प्रेम प्रकरण के चलते घर के परिजनों से तंग आकर फरार हुई थी, को पुलिस ने बुधवार को गोपालगंज से बरामद कर थाना लाया। एसडीपीओ कमलेश कुमार ने बताया कि लड़की ने अपनी मर्जी से घर छोड़ा था और अपहरण का मामला झूठा था। सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच में पता चला कि लड़की पहले पटना गई, फिर किसी के माध्यम से गोपालगंज पहुंची। पुलिस ने मोबाईल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे सुरक्षित बरामद किया। आरोपी सद्दाम मियां जेल में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...