गया, फरवरी 19 -- इमामगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से 16 फरवरी को प्रेम-प्रसंग के मामले तीन युगल जोड़ी फरार हो गए थे। इस मामले में एक प्रेमी युगल को पुलिस ने बुधवार को शेरघाटी बस पड़ाव के पास बरामद कर लिया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रास बिहारी प्रसाद ने बताया कि एक लड़की को प्रेमी के साथ दूसरे प्रदेश जाने के दौरान शेरघाटी बस पड़ाव के पास से बरामद किया गया। मामले में लड़की से पूछताछ के बाद न्यायालय में 164 का बयान और मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, प्रेमी मिथिलेश भुइयां को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...