मधेपुरा, जुलाई 18 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।कुमारखंड थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग में फरार 15 साल की नाबालिग लड़की और उसके 22 वर्षीय प्रेमी को पुलिस ने बरामद कर लिया। दोनों को पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के विनोवाग्राम से बुधवार रात छापामारी कर पकड़ा गया। नाबालिग लड़की की मां ने कुमारखंड थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि गुड़िया वार्ड 14 निवासी दिलखुश कुमार पासवान ने उसकी बेटी का अपहरण किया है। उसने कहा था कि युवक अपने परिजन के साथ मिलकर शादी की नीयत से लड़की को भगा ले गया है। थाने के एसआई अतुल कुमार राम ने टीम के साथ गुप्त सूचना पर विनोवाग्राम में छापामारी की।वहां से दोनों को बरामद किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई जारी है। बताया गया कि दिलख...