बिजनौर, नवम्बर 29 -- स्योहारा थानाक्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। प्रेमिका अभी नाबालिग थी और अलग जाति की थी, जिसके चलते दोनों के परिजन विरोध में थे। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि बताया जाता है कि पुलिस के कहने के बाद भी परिजनों ने युवक का शव नहीं सौंपा था। सीओ धामपुर का कहना है कि अगर शिकायत होगी तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार धामपुर क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक का प्रेम-प्रसंग नगीना थानाक्षेत्र के गांव निवासी दूसरी बिरादरी की किशोरी से चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन दोनों के इस प्रेम के खिलाफ थे। शुक्रवार रात किशोरी अपने फुफेरे भाई की शादी में स्योहारा क्षेत्र के एक गांव में पहुंची थी। उधर, किशोरी का प्रेमी...