बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने दो बच्चों की मां को मारी गोली, मौत शेखपुरा के सिरारी थाना क्षेत्र के गुन्हेशा गांव की घटना प्रेम विवाह करने से इंकार करने पर दिया घटना को अंजाम घटना के 14 घंटे के अंदर आरोपी को पुलिस ने दबोचा फोटो 28 शेखपुरा 01 - घटनास्थल पर गुन्हेशा गांव लगी लोगों की भीड़ शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रेम विवाह करने से इंकार करने पर प्रेमी ने दो बच्चों की मां की गोली मारकर हत्या कर दी। जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के गुन्हेशा गांव में रविवार की रात में घटना को अंजाम दिया गया। सीने में गोली लगने के कारण 25 वर्षीया सरिता कुमारी उर्फ सारो देवी की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने घटना के 14 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी लखीसराय जिले के डकरा गांव निवासी रोहित चौधरी है। एसपी बलिरा...