लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- निघासन, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर शाम दूसरे समुदाय की एक किशोरी अपने पड़ोस में रहने वाले युवक के घर पहुंच गई। उसने युवक पर आरोप लगाते हुए शोर-शराबा शुरू कर दिया। उसे अचानक अपने घर पहुंचे देख घबराए युवक ने यूपी 112 को बुलाया। वहां पहुंचे पुलिस अफसरों ने समझाकर मामला शांत कराया। शनिवार देर शाम यकायक अपने घर आई किशोरी को देख उसका प्रेमी काफी घबरा गया। उसने किशोरी को अंधेरे में अचानक अपने घर आने को गलत बताते हुए उसे वापस अपने घर जाने को कहा। बताया जाता है कि इस पर किशोरी ने युवक पर केवल खेल करने की बात कहते हुए बरसना शुरू कर दिया। किशोरी को शोर मचाने से मना करने पर भी न मानने पर युवक ने यूपी 112 को फोन करके बुला लिया। यूपी 112 के साथ ही उससे सूचना पाकर दो समुदायों से जुड़ा मामला होने से सीओ शि...