पलामू, फरवरी 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पाटन थाना क्षेत्र के किसैनी गांव निवासी 18 वर्षीय जीतेंद्र कुमार सिंह ने गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर भोखा जंगल में चिलबिल पेड़ में फंदा लगाकर फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर पाटन थाना की पुलिस ने रविवार को शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार को गांव के ही एक नाबालिक ने आत्महत्या कर ली थी। उसका जीतेन्द्र कुमार सिंह के साथ प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई थी। पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि प्रथम दृष्टि में प्रेम प्रसंग में जितेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की आशंका है। शव देखने से प्रतीत होता है कि दो-तीन दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। मृतक के परिजनों ...