गया, जून 12 -- थाना क्षेत्र के गेवलबिगहा गांव निवासी रामचन्द्र यादव का पुत्र उपेन्द्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त उपेन्द्र यादव के ऊपर प्रेम प्रसंग में अपनी पत्नी संगीता देवी की हत्या करने का आरोप है। पिछले कई माह से फरार चल रहा था। गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार और एसआई रामेश्वर पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्त कई माह से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधर पर अभियुक्त को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...