खगडि़या, फरवरी 26 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले के अमौसी पिके ट क्षेत्र के अमौसी में प्रेम प्रसंग में मंगलवार को पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं प्रेमिका को गोली मारकर जख्मी कर दिया। मृतका की पहचान विक्रम राम की पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई। जबकि जख्मी प्रेमिका मुकेश सदा की पत्नी मुन्नी देवी बतायी जा रही है। वहीं हत्यारोपी पति विक्रम राम को पुलिस ने एक देसी कट्टा व एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि विक्रम राम अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए खेत में गया हुआ था। इसी दौरान प्रेमिका ने विक्रम को उसकी पत्नी द्वारा की गई गाली गलौज की शिकायत करते हुए उससे मिलने से मना कर दिया। जिससे वह आक्रोशित होकर उस पर गोली चला दी। गोली पेट व सीने के बीच वाले हिस्से में लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसी बीच गुस्से में व...