मधेपुरा, मई 3 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र से बीते दिनों फरार नाबालिग प्रेमी युगल को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नाबालिग बालिका का पुलिस ने मेडिकल जांच कराते हुए कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद उनके माता - पिता के हवाले कर दिया। वहीं नाबालिक बालक को कागजी प्रक्रिया करने के बाद जेल भेज दिया है। जानकारी हो कि नाबालिग प्रेमी युगल ने गत माह 12 अप्रैल को घर से फरार होकर शादी कर लिया था। शादी के बाद दोनों दल्लिी चले गए। उसके बाद नाबालिग लड़की की मां ने अपनी पुत्री को घर से भगाकर शादी करने की शिकायत थाने में की। शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर नाबालिग प्रेमी युगल की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास में जुटे हुए थे। लेकिन पुलिस को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि फरार ना...