पलामू, फरवरी 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पाटन थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम में नाबालिग लड़की प्रेम-प्रसंग में आहत होकर आत्महत्या कर ली है। वह घर से करीब 200 मीटर दूर सखुआ के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पाटन थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर शनिवार को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार प्रेम-प्रसंग में नाबालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि परिजनों ने अबतक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार नाबालिक गांव के ही एक युवक से काफी दिनों से प्रेम करती थी। शुक्रवार को दिन में प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर विवाद ...