रांची, मई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। बालसिरिंग पुल सीठियो बस्ती के पीछे गरसूल तालाब के पास से रविवार रात को दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। 19 और 20 साल आयु वर्ग के इन युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस ने दोनों की तस्वीरें अलग-अलग थानों को भेजकर प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि शव तीन से चार दिन पहले के हैं। हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि जहां से शव मिले हैं, वह इलाका सुनसान है। शक है कि किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर शवों को यहां फेंका गया गया है। गर्दन में धारदार हथियार किया आरपार जानकारी के अनुसार तालाब के पास से कुछ लोग जा रहे थे। तभी उनकी नजर शवों पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सिटी एसपी, हटिया डीएसपी, धुर्वा थाना प्रभारी और तुपुदाना ओपी प्रभ...