हाजीपुर, सितम्बर 25 -- वैशाली,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान कुंदन कुमार, गुलिंद्र पासवान, रितेश कुमार, रमेश पासवान, गौरव कुमार, मुनि देवी और सिंधु देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि विवाद की जड़ चार दिन पुरानी है। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पासवान की पत्नी रेखा देवी और लच्छू पासवान के पुत्र नीरज कुमार के बीच प्रेम संबंध को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी थी। उस समय ग्रामीणों की मध्यस्थता से समझौता भी हो गया था। लेकिन मंगलवार...