लातेहार, जून 11 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ में विजय पथ हत्याकांड़ का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया। हत्याकांड़ में शामिल विजय पथ के तीन दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जाता हैं। डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि उक्त हत्याकांड़ में तीनों मुख्य आरोपी चमातू गांव के रौशन कुमार ,जयबीर भुर्इयां और कृष्णा कुमार शामिल थे। उन्होने कहा कि मुख्य आरोपी रौशन कुमार के पिता राजेंद्र साव को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया था। उनके निशानदेही पर दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह हत्याकांड़ एक लड़की के कारण हुई हैं। मालूम हो कि सोमवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू गांव के बसंत आनंद के नाबालिग पुत्र विजय पथ का शव मगध कोलियरी के एक खदान से बरामद किया गया था। वह एक सप्ताह से लापता था।...