अमरोहा, मई 15 -- प्रेम प्रसंग के बीच शहर निवासी एक कारोबारी की बेटी जिम ट्रेनर के साथ फरार हो गई। ढूंढ़ने में नाकाम परिजनों ने मोबाइल नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय युवती बुधवार सुबह सात बजे जरूरत का सामान लेकर घर से भाग निकली। परिजनों को जानकारी होने पर होश उड़ गए। उन्होंने सभी संभावित स्थानों पर युवती की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बाद में सामने आया कि युवती प्रेम प्रसंग के चलते शहर के ही निवासी एक जिम ट्रेनर के साथ फरार हुई है। परेशान परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं हाईकोर्ट पहुंचकर प्रेमी युगल के शादी करने की चर्चा भी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...