कुशीनगर, जून 14 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पथरवा में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने उसके दोस्त पर दावत में बुलाकर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मित्रता के रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं हैं। गुरुवार की देर रात तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पथरवा निवासी फैयाज उर्फ तितली (21)पुत्र सत्तार अंसारी गांव के बाहर एक सुनसान स्थान पर अचेत अवस्था में मिला। उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई बार वार करके गंभीर रूप से घायल किया गया था। घटना की जानकारी प...