बेगुसराय, जून 30 -- शादीशुदा प्रेमिका पर दो युवा थे फिदा, प्रेमिका के साथ मिल पुराने ने नये प्रेमी को मौत के घाट उतारा सिंघौल थाना के रचियाही गांव में पुजारी युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना के रचियाही गांव में रूपेश कुमार की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में रचियाही धोबीटोल के अजय राम की 27 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी को दबोचा गया। पूछताछ के दौरान गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि रूपेश के साथ उसका प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध था। जब इसकी जानकारी उसके पहले प्रेमी अमरजीत कुमार को हुई तो इसका विरोध किया। उसके बाद अमरजीत गुड़िया से अपना संबंध खत्म करने की धमकी देने लगा। लेकिन, गुड़िया देवी अमरजीत से अलग नहीं होना चाहती ...