पटना, जून 1 -- अथमलगोला के केदारचक गांव में पीट-पीटकर मोहित कुमार(16) की हत्या कर दी। प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंपा दिया। पुलिस के अनुसार, मोहित कुमार का गांव के ही एक किशोरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले किशोर प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। किशोरी के परिजनों उसे रंगेहाथ पकड़कर मारपीट की और बाद में उसे छोड़ दिया। शुक्रवार को किशोर कही से लौट रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने मोहित को पकड़कर बेरहमी से मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान ही किशोर की मौत हो गई। इस मामले में किशोर के भाई सन्नी कुमार ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, घटना से नारा...