बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- प्रेम प्रसंग में अपहृत दो छात्रों को राजगीर पुलिस ने किया बरामद अपहरण मामले में नौ लोगों को किया गिरफ्तार, दो गाड़ियां जब्त बरामद छात्रों को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंपा फोटो: डीएसपी पीसी: राजगीर में घटना के बारे में जानकारी देते डीएसपी सुनील कुमार सिंह। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर पुलिस ने प्रेम प्रसंग में दो छात्रों का अपहरण करने वाले नौ लोगों को दो गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की तत्परता से अपहृत दोनों छात्रों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि राजगीर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि छबिलापुर रोड में महादेवपुर गांव के पास एक सफेद रंग की गाड़ी में कुछ लोग एक युवक के हाथ-पैर बांधकर मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना...