बेगुसराय, अप्रैल 28 -- बेगूसराय। नगर थाना के हर्रख मोहल्ला में 11 अप्रैल की रात आलू विक्रेता अमन कुमार को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्थे चढ़ा बदमाश हर्रख मोहल्ला निवासी देवेन्द्र यादव का पुत्र पियुष कुमार उर्फ आाशुतोष कुमार का नाम शामिल है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित ने एसपी को बताया कि जहां अमन कुमार की सब्जी की दुकान है। उसके विपरित मकान में एक लड़की किराये पर रहती थी। इससे अमन की दोस्ती थी। सब्जी बिक्रेता हमेशा उस लड़की से बातचीत करता रहता था। अमन को कई बार समझाया गया था कि उस लड़की से बात नहीं करनी है। लेकिन उनके मनाही के बाद भी वह लगातार लड़की से बातचीत करता रहा। 11 अप्रैल की करीब 10 बजे रात में जब वह अपनी सब्जी दुकान में आलू को बोरा में झुककर उठा रहा ...