धनबाद, अप्रैल 26 -- धनबाद, वरीय संवाददाता प्रेम प्रसंग को लेकर धनसार थाने में तीन दिनों से चल रहे विवाद का अंत पुलिस ने प्रेमी को जेल भेजकर कर दिया। दरअसल बुधवार को ही परिजनों ने प्रेमी जोड़े को थाने को सौंप दिया था। अंतरजातीय होने के कारण लड़के के परिजन लड़की को साथ रखने को तैयार नहीं थे। प्रेमिका ने थाने में किया आत्महत्या का प्रयास दरअसल बुधवार को धनसार इलाके के प्रेमी युगल फरार हो गए थे। प्रेमी विशाल यादव प्रेमिका को लेकर अपने घर ले आया था। सुबह होते ही विशाल के घरवालों ने दोनों को धनसार पुलिस को सौंप दिया। दोनों बालिग हैं, इसलिए शादी करने पर अड़े रहे। प्रेमिका के घरवाले भी लड़के के पिता शंकर यादव से अपनी बेटी की शादी के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन विशाल के परिजन तैयार नहीं हुए। इससे क्षुब्ध होकर प्रेमिका ने चुपके से शौच के बहाने धनसार थान...