मुरादाबाद, मई 11 -- कटघर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के शक में युवती के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामपुर के युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। उसे डरा धमका कर मनमाफिक वीडियो बना ली और झूठा आरोप लगाते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। जिसमें दो आपस में सगे भाई हैं। रामपुर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अजीतपुर निवासी सविता सैनी ने कटघर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा अमन सैनी बीते 5 मई को गुलाबबाड़ी में अपनी रिश्तेदारी में गया था। आरोप लगाया कि वहां से दोपहर करीब गुलाबबाड़ी निवासी दिशांत, अपने भाई विशाल, साथी आकाश, अभिषेक और जितेंद्र आदि के साथ अमन को अपने घर ले गया। वहां आरोपियों ने अमन सैनी को लाठी-...