औरंगाबाद, जून 26 -- बारुण थाना क्षेत्र के जानपुर गांव में हिमांशु कुमार नाम के युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में जानपुर गांव निवासी 45 वर्षीय महेंद्र यादव और इसी गांव के वीरेंद्र यादव का 24 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार शामिल है। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसपी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक उक्त घर में लड़की से मिलने गया हुआ था। उक्त घर के लोगों ने ही उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी बुरी तरह पिटाई की और फिर हत्या कर दी। जांच में यह बात स्पष्ट हुई है। निरीक्षण के दौरान कई लोगों से पूछताछ की गई और उनका बयान भी लिया गया है। बताया कि जिस ल...