आगरा, जून 11 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव चंडौस के रहने वाले पुष्पेंद्र उर्फ बिल्लू की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या हुई थी। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए प्रेमिका समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। मंगलवार को कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि गत 29 अक्तूबर 2024 को गांव चंडौस के रहने वाले पुष्पेंद्र उर्फ बिल्लू का शव गांव में ही पड़ा मिला था। मृतक की मां ने इस मामले में बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मृत्यु की तहरीर दी थी। पुष्पेंद्र की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की तीन टीमें एसओजी, सर्विलांस सेल व कोतवाली पुलिस जुट गईं। पुलिस ने विवेचना के बाद राजकुमार समेत पांच लोगों के विरुद्ध हत्या व अन्य सुसंगत धाराओं में मु...