कन्नौज, अप्रैल 17 -- युवती को भगाने का मुकदमा दर्जकन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत प्रेम प्रसंग के चलते युवती को वहलाफुसला कर युवक ले गया मामले में पीड़ित पिता ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि विगत 9 अप्रैल को वह अपनी 18 वर्षीय पुत्री के विवाह की बात करने गया था। इस दौरान उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। तभी क्षेत्र के गांव कनपटियापुर निवासी आदेश पुत्र रामचरन उसकी पुत्री को वहला फुसला कर भगा ले गया। देरशाम जब वह घर लौटा तो उसे मालुम हुआ कि उसकी पुत्री को आदेश ले गया है। पीड़ित ने प्रेमीयुगल की काफी तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला अन्त में उसने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक पहले भी आदेश उसकी पुत्री को भगा लेगया था।...