लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। गोला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वीरेन्द्रनगर कालोनी के वार्ड नं. 2 के एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ। युवक के परिजन मामला प्रेम प्रसंग का होने के चलते युवक की हत्या का आरोप प्रेमिका के परिजनों पर लगा रहे हैं। थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बगरेठी निवासी सतीश सिंह का 21 वर्षीय पुत्र बृजभूषण सिंह उर्फ प्रतीक शनिवार की शाम गोला स्थित अपनी बहन के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद बृजभूषण गोला स्थित ए वन पैथालाजी पहुंच गया। बताते हैं कि बृजभूषण यहां पर पहले काम करता था इसीलिए अक्सर यहां आया जाया करता था। यहां से वह अपनी बहन के यहां न जाकर गोला स्थित वीरेन्द्र नगर कालोनी वार्ड नं. 2 में अपनी प्रेमिका के मकान पर चला गया। यहां से करीब रात के 11 बजे उसकी प्रेमिका न...