गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- -एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन के साथ मुख्य आरोपी गिरफ्तार - बाइक और तीन मोबाइल फोन के साथ तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया थावे। एक संवाददाता पिछले रविवार की देर रात कबिलासपुर नहर पुल के पास हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीवान जिले के माधोपुर गांव के रहने वाले विक्की कुमार की चाकू मारकर हत्या की साजिश उसके अपने फुफेरे भाई राजा कुमार ने रची थी। पुलिस के मुताबिक इस हत्या के पीछे करीब तीन साल से चल रहा एक प्रेम प्रसंग कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार विक्की कुमार का उसके फुफेरे भाई राजा कुमार की पत्नी के साथ लगभग तीन वर्षों से अवैध संबंध चल रहा था। इसी से तंग आकर राजा कुमार ने लगभग छह महीने पहले से विक्की की हत्या की योजना बनानी शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि हत्या के बाद ...