मुजफ्फर नगर, मई 3 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते हुए विवाद में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर का सेवन कर लिया। जहर खाने के बाद दोनों बिगड़ती हालत को देखते हुए डाक्टर के पास भर्ती कराया गया, जहां पर गंभीर हालत के चलते दोनों को रेफर कर दिया गया। बताया गया कि महिला के तीन बच्चे तो युवक के एक बच्चा है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। गांव ताजपुर निवासी एक युवक का अपने भाई की शादीशुदा साली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साली शुकतीर्थ की बताई गई है। महीनों से चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते महिला शनिवार को प्रेमी के गांव पहुंच गई। बताया गया है कि प्रेमिका ने प्रेमी को खेत पर बुला लिया। कुछ देर बाद बाते करने के दौरान दोनों में विवाद हो गया। बढ़ते विवाद के चलते दोनों ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। जंगल मे...