रामपुर, फरवरी 20 -- यूपी के रामपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव पुलिस चौकी से थोड़ी दूर खेत से बरामद हुआ। पुलिस के देर से पहुंचने से नाराज परिजनों ने मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। गिरफ्तारी से पहले शव उठाने के विरोध में एसपी के सामने भी पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। माहौल की नजाकत भांपते हुए पुलिस ने आनन-फानन में तहरीर पर जिपं सदस्य समेत चार पर केस दर्ज कर दो हत्यारोपियों को हिरासत में ले लिया। करीब चार घंटे बाद पुलिस शव ले जा सकी। ये घटना ढकिया पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव रवानी पट्टी ऊदा का है। यशपाल (20) गांव में बेल्डिंग मिस्त्री था। भाई कुमरपाल के मुताबिक यशपाल रात में दुकान में सोता था। गुरुवार सुबह कुमरपाल की पत...