गिरडीह, अगस्त 21 -- गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा साईं मंदिर स्थित छठ घाट के समीप की झाड़ियों से चार दिनों से गायब युवक का शव बुधवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। प्रेम प्रसंग मामले में उसके दोस्तों ने ही उसे शराब व बियर पिलाकर हत्या की थी। आरोपी तीनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी राजेंद्र दास के पुत्र 17 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है। युवक 15 अगस्त से ही गायब था। रोहित अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था और फिर वापस नहीं लौटा था। रोहित के परिजनों ने इस संबंध में 18 अगस्त को मुफस्सिल थाना में शिकायत की। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने मामले को गंभीरता से लिया और मामले की पड़ताल शुरू की। इसी क्रम में मंगलवार देर रात रोहित का शव बरगंडा साईं मंदिर के पास होने की जानकार...