शामली, नवम्बर 16 -- एक महिला ने अपने पति द्वारा फोन पर तीन तलाक देने और मारपीट की घटना को लेकर पुलिस से न्याय की मांग की है। पीड़िता ने इस संबंध में एसपी शामली को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की। मोहल्ला शेखजादगान निवासी महिला नगमा ने बताया कि उनका निकाह करीब चार वर्ष पहले सहारनपुर जिले के गांव जांघेड़ी निवासी असगर से हुआ था। निकाह के बाद से ही पति का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसके कारण वह आए दिन उनके साथ मारपीट करता था। जब नगमा ने इसकी शिकायत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों से की, तो उन्होंने पति के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पति असगर ने फोन पर तीन तलाक दे दिया।पीड़िता ने शिकायती पत्र में पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...