बदायूं, अगस्त 21 -- उझानी। क्षेत्र के एक गांव की युवती प्रेम प्रसंग के चलते घर से चली गई थी, लेकिन अगले ही दिन अपने आप वापस लौट आई। मां ने एफआईआर दर्ज होने के चलते बेटी को खुद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़िता को वन स्टाप सेंटर भेजकर पूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को युवती का मेडिकल कराया गया है। गुरूवार को उसे कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराए जाएंगे। शुरुआती जांच में साफ हो गया है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है और इसमें धर्मांतरण जैसी कोई बात नहीं है। गांव का ही एक युवक, जो दूसरे समुदाय से है, उससे युवती का संबंध बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि युवती अपनी इच्छा से गई थी और स्वेच्छा से ही लौट आई। बावजूद इसके, कुछ संगठन इस मामले को धर्मांतरण का रंग देकर हवा देने की कोशिश कर रहे...