पलामू, नवम्बर 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह कजरात रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ी में छिपाकर रखा गया अवैध शराब की 2000 बोतल जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी नावाडीह गांव निवासी राजन कुमार सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है। दंगवार ओपी की पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को तड़के करीब दो बजे सूचना मिली कि नावाडिह कजरात रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में अवैध शराब छिपाकर रखा गया है। वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए इसका सत्यापन किया गया। दंगवार ओपी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सोनु कुमार गुप्ता, सशस्त्र बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर कजरात नवाडीह में पदस्थापित आरपीएफ के साथ मिलकर छापामारी की। इस...