आजमगढ़, सितम्बर 8 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनुपर नगर पंचायत के नौसहरा मोहल्ले में रविवार की की शाम पड़ोसियों ने प्रेम प्रपंच में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर 28 वर्षीय लोको पायलट को मार डाला। मारने -पीटने के दौरान उसे जहरीला पदार्थ भी पिला दिया था। पुलिस छह लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। जीयनपुर कोतवाली के जीयनपुर कस्बे के नौसहरा मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय दुर्गेंश राम पुत्र इंदल राम गोरखपुर जिले में रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत था। हाल ही में उसका गोरखपुर से महाराष्ट्र के भुसावल के लिए स्थातांतरण कर दिया गया था। वह पीईटी की परीक्षा के लिए छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। शनिवार को वह शाहजहांपुर परीक्षा देने गया था। रविवार की सुबह में वह घर पहुंचा था। जीयनपुर कस्बा के कुछ लोग दो दिन पूर्व उसके घर गए थे। किसी लड़क...