बलिया, फरवरी 19 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुड़ियारी गांव निवासी युवक ने मंगलवार को मंदिर के हुक से लटककर जान दे दी। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की सुबह गांव के लोग गांव से बाहर निकले तो गांव से तीन सौ मीटर दूर नेटुअवा बाबा स्थान पर मंदिर के हुक से शव लटकते देखा। उसकी पहचान गांव के ही स्व. किशुन राजभर के पुत्र 22 वर्षीय मंजय के रूप में हुई। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि युवक का किसी युवती से प्रेम सम्बंध था। परिवार के लोग इसका विरोध कर रहे थे। इसके चलते ही उसने आत्महत्या की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...