आजमगढ़, सितम्बर 8 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के धनारबांध गांव में रविवार की रात प्रेम प्रपंच को लेकर 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। इस संबंध में पुलिस तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर जांच में जुटी है। सभी आरोपी और प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जहानगंज थाना क्षेत्र के धराबांध गांव निवासी 22 वर्षीय जयहिंद राम का गांव की एक युवती से प्रेम प्रमंच चल रहा था। लड़की पक्ष उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। धमकी मिलने पर दिल्ली में रह रहे पिता रामसागर ने बेटे जयहिंद को भी दिल्ली बुला लिया था। जयहिंद दिल्ली में पीओपी का काम कर रहा था। इस बीच उसके दादी का निधन हो गया । दादी के निधन पर पिता के साथ जयहिंद घर आया था। सोमवार को तेरहवीं का कार्यक्रम तय हुआ था। तेरहवीं से एक दिन पूर...