आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- तरवां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के असुरायन गांव में प्रेम-प्रपंच को लेकर गुरुवार की दोपहर छात्र ने घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर आस-पास के लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दिए बिना ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। तरवां थाना क्षेत्र के असुरायन गांव निवासी 16 वर्षीय संजीव राजभर उर्फ टमाटर पुत्र दीनदयाल राजभर एक निजी विद्यालय में कक्षा 11 का छात्र था। गांव के लोगों ने बताया कि उसका गांव की एक किशोरी से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी दोनों के परिवार के लोगों को हो गई। दोनों के परिवार के लोग उन पर नजर रखने लगे। किशोरी के घर के पास रास्ते से भी छात्र को आने-जाने पर रोक लगा दी। जिससे वह तनाव में था। गुरुवार दिन में वह घर पर अपने कमरे में था। परिजन दोपहर करीब एक बजे पहुंचे तो वह कमरे में रस्स...