मिर्जापुर, जून 2 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाने में प्रेम प्रपंच मामले की पंचायत के दौरान मारपीट व फायरिंग के आरोप में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने थाने में गोली चलने की बात से इनकार किया था। चील्ह थाने में रविवार को प्रेम प्रपंच मामले की पंचायत के दौरान मारपीट हो गई थी। मारपीट के दौरान लड़की के भाई के हाथ में चोट लग गई थी। आरोप था कि रिवाल्वर से चली गोली लगी थी। उधर पुलिस ने गोली चलने की पुष्टि नहीं की थी। मामले में प्रेमिका के भाई की तहरीर पर प्रेमी सहित दो नामजद व चार अज्ञात पर गोली चलाने व मारपीट सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं प्रेमिका की तहरीर पर उसके भाई, पिता व दो जीजा के खिलाफ़ प्रेम प्रसंग में बाधा उत्पन्न करने व मारपीट करन...