आजमगढ़, जुलाई 23 -- सगड़ी (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव में सोमवार की रात प्रेम-प्रपंच की पुरानी रंजिश में लाठी-डंडा और राड से पीटकर युवक की हत्या कर दी गई। बीचबचाव में आए दंपति को भी मारपीटकर घायल कर दिया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव निवासी 35 वर्षीय अजय के भाई 30 वर्षीय संदीप ने गांव की रंजना से 10 साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। रंजिश के कारण अजय के परिवार ने गांव छोड़ दिया था। परिवार के लोग करीब पांच साल पहले गांव में रहने के लिए आए। इसके बाद से दोनों परिवारों के बीच अक्सर विवाद होता था। रविवार को भी दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने एकपक्षीय कार...