हरिद्वार, जुलाई 14 -- हरिद्वार। प्रेम नगर चौक पर पुलिस और कांवड़ियों के बीच में धक्का मुक्की हो गई। इस बीच पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा जिससे कांवड़ियों में भगदड़ मच गई। पुलिस को बल प्रयोग करते हुए लाठियां फटकारनी पड़ी। शाम को भारी संख्या में कांवड़िए हाईवे से जाने लगे। जिन्हें प्रेम नगर चौक पर पुलिस द्वारा रोका गया और नहर पटरी मार्ग की तरफ घुमाया गया। इस बीच कुछ कांवड़िए उग्र हो गए और वह हाईवे की तरफ जाने की जिद करने लगे। इसी दौरान एक कांवड़िए द्वारा पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता और अपशब्द बोलने पर पुलिस ने कांवड़िए को पकड़ लिया। जिसके बाद वहां पर कांवड़ियों की भीड़ लग गई और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...