धनबाद, मई 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बेरा कोलियरी स्थित इको रेस्टोरेशन पार्क में एक किशोरी के साथ कथित प्रेमी ने रविवार की शाम दुष्कर्म किया। प्रेम जाल में फंसा कर चांदमारी निवासी 19 वर्षीय आशीष कुमार ने किशोरी को पार्क बुलावाया और उसके साथ पार्क की झाड़ियों में ज्यादती की। प्रेमी की ज्यादती के कारण पीड़िता को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराना पड़ा। धनसार थाना की पुलिस ने आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया जबकि किशोरी को बाइक से पार्क तक पहुंचाने वाले आशीष के नाबालिग दोस्त को पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह भेजा। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम आशीष ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए पार्क बुलाया था। आशीष के दोस्त ने बाइक से किशोरी को पार्क में ले जाकर छोड़ दिया। सुनसान पार्क में आशीष ने किशोरी...