लखनऊ, जुलाई 9 -- चिनहट में रह रही एक युवती को युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। फिर प्रलोभन देकर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। विरोध पर तेजाब फेंकने व परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। तहरीर पर चिनहट पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया कि दो वर्ष पहले सुल्तानपुर के बघराजपुर निवासी राशिद से बातचीत शुरू हुई थी। उसने शादी का झांसा दिया। दबाव बनाकर सोने की चेन ले ली और कुछ रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर कराए। शादी के लिए कहने पर वह धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। धर्मांतरण से इनकार करने पर आरोपित राशिद ने उससे कहा कि हम लोग भी हिन्दू धर्म मानते हैं। भरोसे में लेने के उसने हिन्दू धर्म से जुड़े कई श्लोक भी सुनाए। मना करने पर वह अपने धर्म से जुड़े मैसेज भेजने लगा। विरोध जताने पर तेजाब फेंकन...