उज्जैन, सितम्बर 13 -- मध्य प्रदेश में हनीट्रैप का एक मामला सामने आया है। पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक प्रॉपर्टी ब्रोकर को प्रेम जाल में फंसाया गया। फिर उसे मिलने बुलाया और उसी के कार से अपहरण कर लिया गया। उसके बाद 50 लाख रुपए की डिमांड की गई। पुलिस ने इस मामले में 4 लड़कियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर प्रॉपर्टी ब्रोकर को प्रेम जाल में फंसाकर मिलने बुलाया। फिर उसकी ही कार में अपहरण कर 50 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जबलपुर की युवती ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने 4 महिलाओं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। उज्जैन जिले के तुलाहेड़ा निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर की इंस्टाग...