नई दिल्ली, मार्च 13 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ब्लैकमेलर्स द्वारा कथित रूप से परेशान किए जाने के बाद एक पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। घटना के एक हफ्ते बाद पुलिस ने बुधवार को मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तत्कालीन सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने 6 मार्च को जिले के ओरछा रोड थाना अंतर्गत स्थित अपने आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक महिला सहित दो लोगों ने पुलिस अधिकारी को प्रेम-प्रसंग में फंसाया और ब्लैकमेल करके जेवरात, वाहन वसूले और बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी। छतरपुर की एडिशनल पुलिस सुपरिटेंडेंट (एएसपी) विदिता ने एएनआई को बताया, '6 मार्च को हमें सूचना मिली कि सिटी कोतवा...