अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा, संवाददाता। शादी का झांसा देकर युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। वादों के बीच प्रेमी ने दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। कई बार इच्छा विरुद्ध भी संबंध बनाए। युवती गर्भवती हुई तो चुपचाप दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इससे पहले उसने शहर कोतवाली में भी शिकायत की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाला एक युवक मोहल्ले में ही क्लीनिक चलाता है। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में रहने वाली एक युवती अक्सर उसके क्लीनिक पर दवाई लेने जाती थी। लगभग दो साल पहले उसी दौरान युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में शादी...